युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने हेतु विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा मेगा जॉब फेयर का आयोजन 30 अप्रैल को एस ओ ई टी में
प्रतिकल्पा उत्कर्ष में मिलेंगे विविध विषय क्षेत्रों के सैकड़ों युवाओं को जॉब अवसर
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने हेतु प्रतिकल्पा उत्कर्ष - मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग लेंगी। अक्सर युवा अपने लिए ऐसी नौकरी की तलाश में रहते हैं, जो उन्हें पढ़ाई करते हुए ही मिल जाये। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा प्रतिकल्पा उत्कर्ष- मेगा जॉब फेयर का आयोजन 30 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे से विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर में स्थित स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एस ओ ई टी), देवास रोड उज्जैन में किया जा रहा है। इस जॉब फेयर में कई प्रतिष्ठित कम्पनियाँ शामिल हो रही हैं जिनमें रुचि सोया, किमरिका कास्मेटिक, श्री जी पॉलीमर, एम आर सॉफ्टवेयर, त्रिलोक डिजिटल, इवे आई टी सॉल्यूशन प्रमुख हैं। यह बृहद रोजगार मेला इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के शानदार इतिहास में अपनी तरह की विशिष्ट पहल है। यह रोजगार उत्सव योग्य विद्यार्थियों को कॉरपोरेट के समर्थन और भागीदारी के साथ उपयुक्त प्लेसमेन्ट और इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिकल्पा उत्कर्ष के आयोजन से विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। विश्वविद्यालय द्वारा सभी प्रतिष्ठित कंपनियों का डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में कंपनियों की मांग के अनुसार विद्यार्थियों में कौशल विकास करते हुए मानव संसाधन विकसित किये जाएँगे।
इस रोजगार मेले में विभिन्न विषयों जैसे इंजीनियरिंग, कंप्यूटर, प्रबंधन, वाणिज्य, सुचना प्रौद्योगिकी, होटल मैनेजमेंट, जैव- प्रौद्योगिकी, माइक्रोबायोलॉजी, जीव- विज्ञान, पर्यावरण, भौतिकी, रसायन विज्ञान, कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी अपना पंजीयन रोजगार मेला स्थल इंजीनियरिंग अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में 30 अप्रैल प्रातः 10 बजे से पहुंच कर करवा सकते हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा एवं बृहद रोजगार मेले के समन्वयक डॉ गणपत अहिरवार ने बताया कि मेगा जॉब फेयर से हमारे विद्यार्थियों को नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
प्रतिकल्पा उत्कर्ष कार्यक्रम के आयोजक सचिव डॉ अरविन्द शुक्ल एवं डॉ शिवि भसीन ने बताया कि इस रोजगार मेले में कम्पनियों के जॉब आवश्यकता के अनुसार विद्यार्थियों की सहभागिता का प्रयास किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी क्षेत्रों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। सभी विद्यार्थियों को अपने साथ कम से कम पाँच बायोडाटा, फोटोयुक्त आईडी एवं स्वयं के फोटो ले कर आने होंगे।
Comments