विभिन्न क्षेत्रों की 35 से अधिक कंपनियों के आने की संभावना
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा 30 अप्रैल 2022 को ‘प्रतिकल्पा उत्कर्ष’ बृहद जॉब फेयर का आयोजन विद्यार्थियों के कॅरियर एवं जॉब अवसर को ध्यान में रखते हुए इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी संस्थान - एसओईटी, देवास रोड, उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 30 अप्रैल 2022 को इंजीनियरिंग अध्ययनशाला, देवास रोड, उज्जैन में प्रातः 10.00 बजे से वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय, कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय ने बताया कि ‘प्रतिकल्पा उत्कर्ष’ कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हो सके।
प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने बताया कि इस रोजगार मेले में 35 से अधिक कंपनियों ने भाग लेने की सहमति प्रदान की है। इस रोजगार मेले में विभिन्न विषयों जैसे इंजीनियरिंग, कंप्यूटर, प्रबंधन, वाणिज्य, सुचना प्रौद्योगिकी, होटल मैनेजमेंट, जैव- प्रौद्योगिकी, माइक्रोबायोलॉजी, जीव- विज्ञान, पर्यावरण, भौतिकी, रसायन विज्ञान, कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी अपना पंजीयन रोजगार मेला स्थल इंजीनियरिंग अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में 30 अप्रैल प्रातः 10 बजे से पहुंच कर अपना निःशुल्क पंजीयन करवा सकते हैं। रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवा पांच सेट में बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा।
Comments