अखिल भारतीय मलखंब प्रतियोगिता में रजत पदक अर्जित करने पर कुलपति प्रोफ़ेसर पांडेय ने किया कु. सोनू का सम्मान
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की खिलाड़ी खाचरौद निवासी कुमारी सोनू मंडावलिया ने हनुमानगढ़, राजस्थान में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन मलखम्भ प्रतियोगिता में रजत पदक अर्जित कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस अवसर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने खिलाड़ी कु सोनू मंडावलिया को सम्मानित किया। हनुमानगढ़ में 3 से 6 अप्रैल तक यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। विश्वविद्यालय के छात्र राजवीर सिंह पवार ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक अर्जित किया।
कु. सोनू मंडावलिया आगामी 21 से 28 अप्रैल तक बेंगलुरु में आयोजित खेलो इंडिया मलखंब प्रतियोगिता में भाग लेंगी। कुलपति प्रोफ़ेसर पांडेय ने खिलाड़ी कु सोनू को मंगलकामनाएं अर्पित कीं।
इस अवसर पर विश्वामित्र अवॉर्डी श्री कन्हैयालाल मामोड़िया, मलखंब कोच, खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री मोहन लाल धाकड़, कैलाश मंडावलिया, राहुल बारोट आदि उपस्थित थे।
Comments