विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा मेगा जॉब फेयर के पूर्व किया गया विशेष व्याख्यान का आयोजन
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय में दिनांक 28 अप्रैल 2022 को व्यक्तित्व विकास, बॉयोडाटा निर्माण एवं साक्षात्कार की तैयारी विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का यू ट्यूब चैनल पर ऑनलाईन प्रसारित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने की। अपने वक्तव्य में कुलपति प्रो पांडेय ने छात्रों को अपने बॉयोडाटा के निर्माण में स्पष्टता लाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में अभिव्यक्ति स्पष्ट होना चाहिए। विद्यार्थियों को साक्षात्कार के समय आत्म विश्वास से परिपूर्ण रहना चाहिए। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. दीप्ति उपाध्याय ने विद्यार्थियों को बॉयोडाटा निर्माण के सूक्ष्म गुणों एवं बारीकियों के सम्बन्ध में समझाया। साथ ही उन्होंने साक्षात्कार की तैयारियाँ कैसे करें, इस विषय पर भी विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता श्री अभिषेक सोनी ने विद्यार्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने एवं चयन होने पर कार्यभार ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्रकुमार शर्मा ने कार्यक्रम की पीठिका प्रस्तुत करने हुए विद्यार्थियों को साक्षात्कार एवं सम्प्रेषण कौशल की प्रमुख विशेषताओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भाषा का सम्यक् ज्ञान अभिव्यक्ति को बेहतर बनाता है। संप्रेषण कौशल किसी भी जॉब अवसर के लिए जरूरी है।
Comments