विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर उद्देश्य संस्था द्वारा छात्र-छात्राओ को पर्यावरण को बचाये रखने की शपथ दिलाई
भोपाल :- आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जन कल्याण समिति द्वारा छात्र -छात्राओं ने धरती को हरा भरा बनाने के लिए संकल्प लिया साथ ही पर्यावरण संरक्षण की भी शपथ ली। संस्था के जिला समन्वयक भव्य सक्सेना ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने वर्ष में कम से कम एक पेड़ लगाने व देखभाल करने, तालाब, नदी को प्रदूषित नहीं करने, कूडा, कचरा कूड़़ेदान में डालने, प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखने, कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करने की शपथ ली। भव्य सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के संरक्षक रवि परमार समर्थ समाधिया लकी चौबे मनीष कोली अनुराग दुबे अनमोल दुबे राजवीर सिंह देवेंद्र शैलेश आदि संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।
Comments