परीक्षाओं के आवेदन पत्र सम्बन्धित महाविद्यालय में एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से बिना विलम्ब शुल्क सहित 07 जून तक जमा करवाये जा सकेंगे, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा अधिसूचना जारी
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने दिनांक 26 मई 2022 को द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर (नियमित / स्वाध्यायी / पूर्व / एटीकेटी) परीक्षाओं के आवेदन पत्र सम्बन्धित महाविद्यालय में एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से जमा करवाये जाने के संबंध में, आदेशानुसार सहायक कुलसचिव (परीक्षा) एवं परीक्षा नियंत्रक द्वारा अधिसूचना क्र./परीक्षा/2022/10455 जारी की ।
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा जारी अधिसूचना में लिखा है कि, विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रमों के एम.ए./एम.कॉम. / एम.एससी./ एम. एचएससी./ एम.एस. डब्ल्यू / एम.बी.ए. द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर (नियमित / स्वाध्यायी / पूर्व / एटीकेटी) परीक्षाओं के आवेदन पत्र सम्बन्धित महाविद्यालय में एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से जमा करवाये जाने हेतु तिथियों निम्नानुसार घोषित की जाती है -
1) बिना विलम्ब शुल्क परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि -
“30 मई, 2022 से 07 जून 2022 तक"
(2) विलम्ब शुल्क रूपये 100/- के साथ परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि -
"08 जून 2022 से 10 जून 2022 तक "
(3) विलम्ब शुल्क रु. 750/- के साथ परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि -
"11 जून 2022 से 12 जून 2022 तक"
(4) विशेष विलम्ब शुल्क रू. 2000/- के साथ परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि -
"13 जून 2022 से से परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व तक"
परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने संबंधी दिशा-निर्देश -
01) प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष, संबंधित महाविद्यालय की ओर भेजकर निवेदन है कि परीक्षा आवेदन पत्र मय नॉमिनल रोल लिस्ट के 02 प्रतियों में अग्रेषित कर विश्वविद्यालय को अनिवार्य रूप से भेजें यथा घोषित तिथि पर परीक्षा आवेदन पत्र प्रस्तुत न करने पर अगर कोई छात्र परीक्षा से वंचित रहता है तो उसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित महाविद्यालय का होगा।
02) प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष, संबंधित महाविद्यालय परीक्षा आवेदन पत्र अग्रेषित करते समय परीक्षार्थी से आर्हतादायक परीक्षा की समस्त अंकतालिकाओं की सत्यापित प्रति अनिवार्य रूप से सलग्न करवाएँ एवं अंग्रेषण शुल्क (Forwarding fee) रू. 50/- प्रति परीक्षार्थी संबंधित महाविद्यालय संग्रहित करेगा। इस राशि में से वि.वि. का अंश रू. 10/- प्रति परीक्षार्थी की दर से कुल राशि का भुगतान अविलम्ब वि.वि. को करेंगे।
03) विज्ञान संकाय के परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन पत्र के साथ परीक्षा संचालन शुल्क रूपये 100/- तथा अन्य संकाय के परीक्षार्थी परीक्षा संचालन शुल्क रुपये 75/- संबंधित महाविद्यालय में जमा करेंगे।
04) परीक्षार्थी एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से परीक्षा शुल्क अधिकृत क्योस्क सेन्टरों में जमा करेंगे। मुद्रित परीक्षा आवेदन पत्र केवल पी.जी. डिप्लोमा इन योगा के आवेदन जमा करने वाले विद्यार्थी परीक्षा शुल्क चालान के द्वारा निर्धारित बैंक में जमा करेंगे।
05) संबंधित प्राचार्य परीक्षार्थी के परीक्षा शुल्क सत्यापन की सूची परीक्षा आवेदन पत्र भेजते समय दो प्रतियों में अनिवार्य रूप से भेजें।
06) आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के पश्चात तीन (03) दिवस के अंदर परीक्षा आवेदन विश्वविद्यालय में जमा करायें। समय सीमा में जमा न कराने के पश्चात प्रति छात्र 10 /- (दस रुपये) विलम्ब शुल्क महाविद्यालय को जमा कराना होगा।
07) समस्त महाविद्यालय विश्वविद्यालय से प्राप्त सम्बद्धता / निरंतरता प्रमाण पत्र की प्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करें इसके अभाव में परीक्षा आवेदनपत्र स्वीकार्य नहीं किये जायेगें।
Comments