तीन दिवसीय मेगा जॉब फेयर - प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2 का आयोजन 30 मई से 1 जून तक उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में
विक्रम के 35 से अधिक विभागों द्वारा दिया जाएगा करियर मार्गदर्शन और पाठ्यक्रमों से जुड़ी सूचनाएँ
तीस से अधिक कंपनियों द्वारा युवाओं को मिलेंगे सैकड़ों जॉब अवसर
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा दि. 30 मई, सोमवार से 1 जून, बुधवार तक प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक तीन दिवसीय वृहद् रोजगार उत्सव - प्रतिकल्पा उत्कर्ष - 2, करियर मार्गदर्शन एवं प्रवेश उत्सव 2022 का आयोजन देवास रोड स्थित स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - एस ओ ई टी में किया जाएगा। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में विभिन्न विषयों जैसे- कम्प्यूटर विज्ञान, प्राणि विज्ञान, इंजीनियरिंग, जैव प्रोद्यौगिकी, माईक्रो बॉयोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कृषि विज्ञान, वाणिज्य, कला, समाज विज्ञान, प्रबंधन (एम.बी.ए.) आदि के पूर्व एवं वर्तमान छात्र - छात्राएँ निःशुल्क पंजीयन कराते हुए भाग ले सकेंगे।
यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने बताया कि इस दौरान रोजगार अवसर देने के लिए विभिन्न विषय क्षेत्रों से सम्बंधित कम्पनियाँ उत्सव में सम्मिलित होंगी, इनमें नवभारत फर्टिलाइजर, औपटिमाइजर, पटेल मोटर्स, बीपीओ कॉल सेंटर, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, लाल पैथ लैब, कलर कैंप, ब्रह्मादेवी, हाएरीच, एम आर सॉफ्टवेयर, रुचि सोया, ई वे सॉल्यूशन, शक्ति पंप, बरगफफूड टेक, लाइफ सेल इंटरनेशनल, आर के इंडस्ट्री आदि उल्लेखनीय हैं। इनके जरिए युवाओं को सैकड़ों जॉब अवसर प्राप्त होंगे। मेगा जॉब फेयर का उद्घाटन 30 मई को प्रातः 10:30 बजे एसओईटी में होगा।
कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ एस के मिश्रा एवं संयोजक डॉ गणपत अहिरवार ने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित 234 से अधिक पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया जारी है। इन पाठ्यक्रमों के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 30 जून तक जमा किए जा सकेंगे। इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालयों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा - सीयूईटी के माध्यम से भी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय करियर मार्गदर्शन एवं प्रवेश उत्सव के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों से सम्बंधित करियर संभावनाओं के साथ विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में संचालित 234 से अधिक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।
जॉब अवसर के लिए विद्यार्थियों को अपना बायोडाटा कम से कम पाँच प्रतियों में एवं फोटोग्राफ लाना होगा। तीन दिवसीय वृहद् रोजगार मेला : प्रतिकल्पा उत्कर्ष - 2 में भाग लेकर जॉब अवसर प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन का लिंक बनाया गया है, जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट vikramuniv.ac.in पर उपलब्ध है।
Comments