उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 26 मई को होने वाली स्नातक स्तर की बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। बुधवार को विवि ने परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया।
बीएससी तृतीय वर्ष के नियमित, स्वाध्यायी, पूर्व एवं पूरक प्राप्त विद्यार्थियों की परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। 26 मई को सुबह 7 से 10 बजे तक की शिफ्ट में होने वाली परीक्षा को स्थगित किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब 28 मई को सुबह 7 से 10 बजे की शिफ्ट में सांख्यिकी, भौमिकी और प्राणिकी-द्वितीय के प्रश्न पत्र होंगे।
Comments