ब्रह्माकुमारी में आजादी के अमृतमहोत्सव के तहत् “स्वर्णीम भारत की और बढ़ते नन्ने कदम” 7 दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन सम्पन्न
उज्जैन। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के वेदनगर स्थित शिवदर्शन धाम सेवाकेन्द्र के प्रागण में आजादी के अमृतमहोत्सव के तहत् “स्वर्णीम भारत की और बढ़ते नन्ने कदम” 7 दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया इसका उद्घाटन बड़े ही धुम धाम से किया गया।
प्रतिदिन बच्चों को एक्ससाइज एवं प्रार्थना कराया गया.....
2 दिन:- बच्चों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्राफिक से संबंधित छोटे-छोटे नियमों से अवगत कराया गया ।
1. रेड लाइट में रूकना चाहिए,
2. पैद यात्रीयो को फुटपाथ पर चलना चाहिए
3. 18 साल के बाद वाहन चलाना चाहिए
साथ ही साथ ब्र. कु. मंजू दीदी द्वारा आध्यात्मिक विकास हेतू स्व की पहचान इस शरीर रूपी गाड़ी को चलाने वाले हम एक चैतन्य शक्ति आत्मा है। जो हमारे मस्तक के बीच भ्रकूटी में निवास करती है आदी आदी।
3 दिन:- डेंटिस्ट द्वारा दातो की देख रेख एवं उनकी सुरक्षा कैसे कि जाए इस विषय पर डॉ. प्रद्म, डॉ. अभीलाष मलीक ने बताया की जैसे-हमें सुबह और रात्री सोने से पहले ब्रश करना चाहिए।
2. कुछ खाने के बाद कुला जरूर करना चाहिए। जिससे हमारे दाँतो में चिपके भोज्य पदार्थ निकल जाते हैं और दांत मजबूत बन जाते है।
3. मीठा कम से कम खाना चाहिए जिससे केविटिज की समस्या नहीं होती। तथा
ब्र. कु. मीना दीदी द्वारा राजयोग की शिक्षा देते हुए कहा की जैसे हमारे शरीर के पिता होते है। वैसे हम सभी आत्माओ के पिता एक निराकार परमपिता परमात्मा शिव है जो परमधाम में रहते है।
4. दिनः- बच्चो को डायटिशीयन मेघा चन्देल द्वारा हेल्थ डाईट सम्बन्धित जानकारी दी गई जिसमें बताया गया की बच्चों को सात रंग के फल व सब्जीयों का सेवन करना चाहिए बाहरी फास्ट फुड नहीं खाने चाहिए और साथ ही साथ बताया की हमारे उम्र के हिसाब से वेट और टाईट कितना होना चाहिए इसके साथ ब्र. कु. लक्ष्मी दिदि ने गुड मैन्सं विषय पर बच्चों को समझाते हुए कहा कि छोटी छोटी अच्छी आदतो से ही हम महान बनते है।
बडो की बात माननी चाहिए आज्ञाकारीता होना चाहिए।
सुबह जल्दी उठ कर प्रार्थना करना चाहिए
सबकी मदद करनी चाहिए आदी।
5. दिनः- बच्चो क मानसीक एंव बौद्धिक विकास के लिए अभिषेक गुप्ता भाई से बच्चों को बड़े ही सरल तरिके से एक्ससाइज करवाया जैसे गणेश आसन, स्पाइनल पिन्लीनीग, प्रिरीदीग एक्सशाइज और बच्चों को पढ़ने का सही तरिका भी बताया।
6. दिनः- बच्चो के मेमोरी पॉवर बढाने के लिए क्यूज कॉमपिटिशन का आयोजन किया गया सभी बच्चो को चार ग्रुप में बाटॉ गया और G/S & G/K तथा जो क्लास हुए थे उनमें से प्रश्न पूछा गया। इसके बाद उनकी फ्यूजीकर स्ड्रेन्थ के लिए बच्चों को स्पोटस कॉमपिटिशन भी रखा जैसे, नीबू रेस, बोरी रेस, रूमाल झपटा आदि।
7. दिनः- बच्चों को डांस और ड्रामा कल्चर एक्ट्रीविटीज का भी कॉमपिटिशन कराया गया जो बच्चों ने अलग-अलग थीम पर डांस और ड्रामा प्रस्तुत किया तथा उसके साथ-साथ स्पीच, दोहा, श्लौक, कविता का भी कॉमपीटीशन हुआ।
इस शिविर में 8 से 15 वर्ष के लगभग 90 बच्चों ने भाग लिया, जिसका समापन रविवार 25/5/22 को हुआ, समापन समारोह में मुख्य अतिथी बहन अर्चना वनसोड जी, भ्रता ललीत श्रीमाल जी (दैनिक मध्यांचल न्यूज के ऐडिटर व पव लिशर संस्कार पब्लिक स्कुल के प्रेसीडेंट) एवं उज्जैन संभाग की क्षेत्रिय निदेशिका राजयोगीनी ब्र. कु. उषा दीदी जी, ब्र. कु. मजू दीदी ने मिलकर नन्ने नन्ने फुलो का उमंग-उत्साह बढ़ाते हुए पुरूस्कार किया।
अन्तिम दिवस बच्चों के पालकगण को बुलाया गया जिनके आगे बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुती दी।
Comments