उज्जैन । फार्मेसी संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में दानिश हेल्थ केयर प्रा.लि. उज्जैन द्वारा कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया गया। दानिश हेल्थ केयर प्रा.लि. उज्जैन से अनेक सदस्य उपस्थित थे, श्री खोरोना सैफ, एचआर मैनेजर, श्री मुर्तजा पुतलीवाला, क्यू ए मैनेजर, श्री राकेश सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर, आदिल खान, क्यू सी मैनेजर आदि।
कैम्पस इंटरव्यू संयोजक डॉ अनीस शेख एवं सहसंयोजक तनु भार्गव ने बताया कि संस्थान के 15 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से 05 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ, इनमें किरण मालवीय, कपिल सोनी, मोहम्मद फुरकन, राजपाल सिंह परमार का दानिश हेल्थ केयर प्रा लि, उज्जैन में प्रथम चरण के लिये हुआ है। समस्त छात्रों को कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार पांडेय विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने विद्यार्थियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं समस्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक, कुलानुशालक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, दर्शन दुबे, विभागाध्यक्ष डा. कमलेश दशोरा एवं समस्त शिक्षकों ने चयन होने पर हर्ष व्यक्त किया।
Comments