महाराणा प्रताप जयंती की शौर्य यात्रा के लिए शहर में घर-घर जाकर समाज जनों को पीले चावल के साथ निमंत्रण दिया
उज्जैन। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा आगामी 2 जून को निकलने वाली महाराणा प्रताप जयंती की शौर्य यात्रा के लिए शहर में घर-घर जाकर समाज जनों को पीले चावल के साथ निमंत्रण दिया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने के लिए आह्वान किया।
जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन राठौर, हेमंत कुवर राठौर, जिलाध्यक्ष गीता बघेल, हेमलता दिखित, अनीता नरूका , बाला पवार, पुष्पा कुशवाहा, आरती जादौन, भारती तोमर , सरला चौहान, आदि उपस्थित थे । यह जानकारी ममता गौड़ द्वारा दी गई।
Comments