राष्ट्रपति द्वारा आयुर्वेद महाविद्यालय के भवन का लोकार्पण किया गया, आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयुर्वेद महासम्मेलन का आयोजन किया गया, प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया
उज्जैन। महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने अपने उद्बोधन में अखिल भारतीय आयुर्वेद महा सम्मेलन के ५९ वें अधिवेशन के अवसर पर मंच पर उपस्थित माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई सी पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जमीन से जुड़े होने एवं ग्रामीण पृष्ठभूमि की बात करते हुए रेखांकित किया कि, आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति जीवित है। मध्य प्रदेश में आयुर्वेद के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण प्रशिक्षण एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार से अपील की एवं शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के नवीन भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया ताकि श्रेष्ठ चिकित्सक एवं शोधार्थी तैयार हो सकें।
केंद्र सरकार के आयुष विभाग एवं माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के आयुर्वेद के प्रति लिए गए फैसलों और कार्यों को सराहा तथा पद्मभूषण देवेंद्र त्रिगुणा जी के आयुर्वेद के प्रति समर्पण एवं आदरणीय बृहस्पति त्रिगुणा जी के अप्रतिम कार्यों की प्रसंशा की।
आयुर्वेद महासम्मेलन के 59 वें अधिवेशन में कालीदास अकादमी उज्जैन में आरोग्य मेला में देश की प्रतिष्ठित आयुर्वेद फार्मेसी ग्रुप्स, भारत सरकार आयुष विभाग, केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान परिषद द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी एवं मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज जी चौहान, मध्य प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री मंगू भाई पटेल एवं आयुष महासम्मेलन के देवेंद्र त्रिगुणा जी, भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा जी एवं माननीय आयुष मंत्री श्रीरामकिशोर कावरे ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सराहना की।
आयोजित कार्यक्रम में श्री प्रतीक हजेला प्रमुख सचिव आयुष एवं डिप्टी सेक्रेटरी, पंकज शर्मा जी उपसंचालक डॉक्टर पी सी शर्मा , उपसंचालक डा राजीव मिश्रा, संभागीय आयुष अधिकारी श्रीमती हन्सा बारिया ,जिला आयुष अधिकारी मनीषा पाठक एवं पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ उमेश शुक्ला जी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला आयुष अधिकारी उज्जैन श्रीमती मनीषा पाठक द्वारा दी गई।
Comments