विक्रम विश्वविद्यालय की पैंतीस से अधिक अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित 234 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया निरन्तर जारी
सीयूईटी के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रमों में चौरासी हजार से अधिक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में इक्यावन हजार से अधिक विद्यार्थियों ने विक्रम विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किया
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित 234 से अधिक पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया निरंतर चल रही है। इन पाठ्यक्रमों के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा रहे हैं। इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रारम्भ हुई संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा - सीयूईटी के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किए हैं। सीयूईटी - पोर्टल के अनुसार विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित 27 स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब तक 84652 विद्यार्थियों ने और 70 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए इक्यावन हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए अब तक साढ़े तेरह सौ से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।
यह जानकारी देते हुए कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न संकाय एवं विषय क्षेत्रों- वाणिज्य, कला, समाज विज्ञान, व्यवसाय प्रबंध, शिक्षा, कृषि, वानिकी, इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, माईक्रोबॉयोलॉजी, आईआईपीएस, फोरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, शारीरिक शिक्षा आदि से सम्बंधित अनेक रोजगारपरक और विश्वस्तरीय पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में संचालित 234 से अधिक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय में देश के बारह से अधिक राज्यों के विद्यार्थी वर्तमान में अध्ययन एवं अनुसंधानरत हैं। यहां विभिन्न विषय क्षेत्रों के लिए अत्याधुनिक लैब एवं संसाधन उपलब्ध हैं, जिनकी उच्चस्तरीय गुणवत्ता है। यहाँ संचालित कोर्स वर्तमान चुनौतियों, रोजगार और वैश्विक आवश्यकता के अनुरूप प्रासंगिक हैं। इनमें विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए पर्याप्त संभावनाएं हैं। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय चलो अभियान की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा आगामी एक माह तक अलग-अलग विद्यालयों और महाविद्यालयों में जाकर करियर काउन्सलिंग सेमिनार का आयोजन और विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न विषय क्षेत्रों से जुड़े 234 से अधिक पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित विभिन्न विषय क्षेत्रों से संबंधित 234 से अधिक पाठ्यक्रमों से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसका लिंक है :
http://vikramuniv.ac.in/index.php/en/
प्रवेश का लिंक है :
https://vikram.mponline.gov.in/Portal/Services/VIKRAM/Entrance/UTD/Admission_Entrance_Form.aspx
हिंदी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में संचालित पाठ्यक्रम :
एम ए हिंदी
पीएच डी हिंदी
प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम :
रामचरितमानस में विज्ञान
रामचरितमानस में संस्कृति
पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में संचालित पाठ्यक्रम :
एम ए जनसंचार
बीजेएमसी - बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन (एक वर्षीय पाठ्यक्रम, स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए)
बीए ऑनर्स जनसंचार एवं पत्रकारिता (एक वर्षीय, 10+2 उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए)
डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन
प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम :
विज्ञान पत्रकारिता
खेल पत्रकारिता
विस्तृत जानकारी के लिए सम्पर्क करें : व्हाट्सएप
श्री जसवंत सिंह आंजना (कार्यालय)
मो. 94259 45994
डॉ सुशील शर्मा
मो. 98270 73339
डॉ अजय शर्मा
मो. 94250 92353
श्रीमती हीना तिवारी
मो. 94066 65548
प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा (विभागाध्यक्ष)
मो. 98260 48765
सम्पर्क : हिंदी अध्ययनशाला
पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला
वाग्देवी भवन
सर्किट हाउस के सामने
देवास रोड
विक्रम विश्वविद्यालय
उज्जैन 456010 मध्यप्रदेश
Comments