उज्जैन। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ऋषि नगर उज्जैन द्वारा 26 जून 2022 को "नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस" के रूप में मनाया गया।
शिव दर्शन धाम में नशा मुक्ति हेतु प्रदर्शनी लगाई गई । करीबन 100 लोगों ने प्रदर्शनी का लाभ उठाया। स्वयं संपूर्ण नशा मुक्त बन अन्य को भी नशा मुक्त बनने में सहयोग करने की प्रतिज्ञा ली । ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी ने नशा मुक्त बनाने की विधि बताया।
उन्होंने कहा राजयोग के अभ्यास द्वारा नशा मुक्त बनना पूर्णतया संभव है । साथ ही कुछ लोगों के अनुभव का लेनदेन भी किया गया जो नशा करते थे और आज संपूर्ण नशा मुक्त और सात्विक जीवन जी रहे हैं।
उज्जैन । प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरी विश्व विद्यालय कोयला फाटक उज्जैन द्वारा 26जून को "नशीले पदार्थों के सेवन और व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस " के रूप में मनाया गया। 26 जून को रेलवे स्टेशन पर नशा मुक्ति प्रदर्शनी लगाई गई ।
प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉक्टर भोजराज शर्मा जी , (आर एम ओ सिविल हॉस्पिटल) , भ्राता मुकेश जैन जी (स्टेशन मैनेजर), भ्राता नरेश तोमर जी (मुंद्रा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष) , डॉ राकेश सिंह जी (बीएमओ तराना ), ब्रह्माकुमारी निरुपमा दीदी, ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी की उपस्थिति में हुआ।
डॉक्टर्स के द्वारा नशे का शरीर, मन,समाज ,परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर समझाया गया। सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शनी का लाभ उठाया।ब्रह्माकुमारी बहनों ने राजयोग के अभ्यास द्वारा नशा मुक्त बनने की प्रेरणा दी।
Comments