कुलपति से छात्र - छात्राओं के संवाद कार्यक्रम का आयोजन 29 जुलाई को
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा दिनांक 29 जुलाई 2022 को विक्रम कीर्ति मंदिर में प्रातः 9 बजे से करियर मार्गदर्शन एवं व्यक्तित्व विकास सेमिनार और कुलपति से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में उज्जैन के समस्त विद्यालयों के हाल ही में हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण और हायर सेकेंडरी में अध्ययनरत छात्र भाग ले सकेंगे।
विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे विश्वविद्यालय चलो अभियान के अंतर्गत पिछले एक माह से विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इसी शृंखला को आगे बढ़ाते हुए विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 29 जुलाई 2022 को कीर्ति मंदिर में प्रातः 9 बजे से करियर मार्गदर्शन एवं व्यक्तित्व विकास पर सेमिनार और कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम में उज्जैन के विभिन्न विद्यालयों के हाल ही में हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण एवं हायर सेकेंडरी में अध्ययनरत छात्र छात्राएँ भाग ले सकेंगे। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अलग-अलग विषय के विशेषज्ञों से करियर संबधी मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उन्हें विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी और उनकी करियर सम्बन्धी शंकाओं का निराकरण किया जायेगा। कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम की संकल्पना बताते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थियों को सही करियर मार्गदर्शन देना, उनकी करियर सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण करना एवं उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए एक स्वस्थ, सुदृढ़ और सशक्त आधारशिला रखना विश्वविद्यालय का परम उत्तरदायित्व है। विश्वविद्यालय अपने इस दायित्व को अपनी पूरी शक्ति से निभाने के पथ पर अग्रसर है।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय चलो अभियान के प्रथम चरण में विश्वविद्यालय के शिक्षक विद्यालयों में जा कर विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन दे रहे थे और उनकी शंकाओं का निराकरण करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न विषय क्षेत्रों से जुड़े 243 से अधिक पाठ्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करवा रहे थे। इस अभियान के दूसरे चरण में उज्जैन शहर के हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण एवं अध्ययनरत अधिकतम विद्यार्थियों को एक छत के नीचे ला कर विषय विशेषज्ञों द्वारा उनके मार्गदर्शन का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के अंत में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति छात्रों से सीधा संवाद करते हुए उनकी करियर सम्बन्धी समस्याओं का समाधान करेंगे और उन्हें आशीर्वचन प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन करेंगे।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर प्रशांत पुराणिक ने बताया कि विश्वविद्यालय का प्रयास अपने परिक्षेत्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों तक सही करियर मार्गदर्शन एवं विश्वविद्यालय में संचालित सभी पाठ्यक्रमों की जानकारी पहुंचाने का है, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक सचिव डॉ अरविन्द शुक्ल, डॉ शिवि भसीन, डॉ अजय शर्मा एवं डॉ अंजलि उपाध्याय ने बताया कि विद्यार्थी इस कार्यक्रम में गूगल फॉर्म भर कर ऑनलाइन माध्यम से नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को यह बताना है कि बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद कौन सा क्षेत्र उन्हें किस प्रकार से रोजगार उपलब्ध करवा सकेगा। कार्यक्रम की सह आयोजन सचिव डॉ गरिमा शर्मा, डॉ कंचन थूल, डॉ ब्रह्मदत्त शुक्ल, डॉ मोहित प्रजापति एवं डॉ शिवम् शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए विद्यालयों से सीधा संपर्क साधा जा रहा है, जिससे कि विश्वविद्यालय कि इस पहल से अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें।
आवश्यक सूचना
Urgent
Vikram University is organizing a seminar on "Career Counselling and Personality Development" and "कुलपति के साथ संवाद" for class 12th and pass out students. Date: 29th July 2022, Time: 9 am-12 PM (Students are requested to reach half hour before the program)
Venue: Vikram Kirti Mandir, Vikram University Campus, Ujjain
Students can register themselves after filling google form
https://forms.gle/aUuCEWNo5G9SohxA7
Kindly register to become a part of this seminar and join what's group via link
https://chat.whatsapp.com/CjrUpD9bxYf5qHktu3g3wz
For Further Details Contact: 9893874704, 9826469362, 8319733566, 8770857902
करियर मार्गदर्शन और व्यक्तित्व विकास सेमिनार और संवाद कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों में इस वर्ष हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण तथा वर्तमान में 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। अतः अधिकाधिक विद्यार्थियों के समूहों में इसे प्रसारित करने का निवेदन है।
Regards
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
Comments