उज्जैन। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन महानंदा नगर शाखा का शपथ विधि समारोह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन मूंदड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। शपथ पदाधिकारी के रूप में श्रीमती मूंदड़ा ने नवनिर्वाचित शाखा अध्यक्ष डॉक्टर रुचिका खंडेलवाल, शाखा सचिव श्रीमती शीला पंचायती, शाखा कोषाध्यक्ष श्रीमती वर्षा गुप्ता व शाखा के सभी कार्यकारिणी समिति प्रमुख सदस्यों को शपथ दिलाई । श्रीमती मूंदड़ा ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि, सभी को साथ लेकर चलें, राष्ट्र व प्रांतों से आए प्रकल्प के ऊपर कार्य करें, शाखा के स्थाई प्रोजेक्ट हामूखेड़ी में गोद लिए स्कूल के कार्य की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि, अनेकता में एकता आप की शाखा की पहचान है जिसे हमेशा बनाए रखना।
स्वागत भाषण निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती माधुरी सोलंकी ने दिया । शिव स्तुति की प्रस्तुति श्रीमती तरू श्री मेहता ने दी। देश भक्ति गीत पर श्रीमती वंदना तिवारी ने प्रस्तुति दी ।आगामी प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी बागड़ी ने अपने उद्बोधन में संस्था को आगे बढ़ाने, मध्य प्रदेश का नाम राष्ट्र में गौरवान्वित करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। शाखा अध्यक्ष रुचिका खंडेलवाल ने आने वाले 2 वर्षों में की जाने वाली सेवा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और सभी का आशीर्वाद और विश्वास हमेशा उनके साथ रहे इसी बात की कामना की । गत वर्ष किए गए कार्यों व प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। बेलपत्र के पौधे को स्मृति चिन्ह के रूप में दिया गया।
इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्य श्रीमती वर्षा गर्ग, श्रीमती मीनाक्षी विजयवर्गीय, श्रीमती पुष्पा खंडेलवाल, श्रीमती अल्केश विजयवर्गीय, श्रीमती वंदना दुबे, श्रीमती कविता खंडेलवाल, श्रीमती कंचन खंडेलवाल, श्रीमती कामिनी जाधव, श्रीमती भारती नेमा, श्रीमती मंजू गुप्ता, श्रीमती शोभा सिंघल, श्रीमती ममता बाहेती उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन श्रीमति संध्या सारडा व श्रीमती तरु श्री मेहता ने किया। आभार श्रीमती सीमा गुप्ता ने माना।
Comments