राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का मुखपत्र संचेतना समाचार एवं डॉ अनिल चतुर्वेदी मुंबई की पुस्तक वंशवृक्षम का विमोचन मुंशी प्रेमचंद जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा किया जावेगा। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि, संचेतना समाचार पत्र को 1 वर्ष पूर्ण होने पर द्वितीय वर्ष के प्रथम अंक का विमोचन एवं राष्ट्रीय सचिव अनिल चतुर्वेदी की पुस्तक का विमोचन इस अवसर पर किया जाएगा । संचेतना समाचार पत्र के प्रधान संपादक अतिथि डॉक्टर अनुसूया अग्रवा,ल संपादक रशिम चौबे, प्रबंध संपादक मुक्ता कोशिक एवं सहयोगी संपादक श्रीमती मणि माला शर्मा का सहयोग रहा।
समारोह को सफल बनाने की अपील राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, सुवणा जाधव, सुनीता राठौड़, प्रभा बैरागी, डॉक्टर जगदीश शर्मा, प्रगति बैरागी, अनिल जोशी, श्रीमती रिचा तिवारी, डॉक्टर अमृता अवस्थी , डॉक्टर मनीषा शर्मा, डॉ इंदु सिन्हा, सुंदर लाल जोशी, हरचरण सिंह चावला आदि ने प्रबुद्ध वर्ग से समारोह में उपस्थित होने की अपील की।
Comments