यूथ महापंचायत में दूसरे दिन हुआ महत्त्वपूर्ण मंथन
उज्जैन। भोपाल में आयोजित दो दिवसीय यूथ महापंचायत 2022 के दूसरे दिन अनेक महत्वपूर्ण व्याख्यान एवं समूह परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस आयोजन का जीवंत प्रसारण विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की भौतिक शास्त्र अध्ययनशाला के सभागार में किया गया। दिनांक 24 जुलाई 2022 सायं 4.30 बजे यूथ महापंचायत का समापन समारोह माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव के प्रेरणादायक उद्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि राष्ट्र एवं समाज निर्माण में युवा पीढ़ी आगे आए। मध्यप्रदेश में युवाओं के कल्याण और कौशल विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम जारी हैं।
भौतिक विज्ञान अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में किए गए इस कार्यक्रम के जीवंत प्रसारण में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति दुबे, डॉ संदीप तिवारी, डॉ संग्राम भूषण, डॉ विष्णु सक्सेना आदि सहित अनेक विभागाध्यक्ष, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में छात्र - छात्राओं ने भाग लिया।
समापन में विशिष्ट अतिथि माननीय चिकित्सा शिक्षा मन्त्री श्री विश्वास सारंग ने युवाओं को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद से प्रेरणा ग्रहण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मन्त्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि यूथ महापंचायत प्रदेश की युवा नीति बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।
दो दिवसीय यूथ महापंचायत में प्रदेश भर से पधारे लगभग तीन सौ युवाओं ने सहभागिता की, जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय के रासेयो दल के अलावा उज्जैन जिले की चिन्तामण जवासिया की मध्यप्रदेश की सबसे युवा 21 वर्षीया सरपंच लक्षिता डागर शामिल थीं। यह कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से भौतिक विज्ञान अध्ययनशाला के सभागृह में बड़े स्क्रीन पर प्रसारित किया गया।
Comments