मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिलाया विकास की धारा में समस्त युवाओं को शामिल होने का भरोसा
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की भौतिकी अध्ययनशाला के सभागार में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव प्रो प्रशान्त पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा सहित समस्त विभागाध्यक्षों, संस्थान निदेशकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में दिनांक 23 जुलाई 2022 को प्रातः 11.30 बजे से भोपाल में आयोजित यूथ महापंचायत का आनलाईन प्रसारण किया गया। इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 11:30 माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान ने युवा विकास कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए विकास की धारा में समस्त युवाओं को शामिल होने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् एरिक सोलम थे। मुख्य अतिथि ने पर्यावरण संरक्षण हेतु युवाओं का आवाहन किया।
विशेष उद्बोधन में भारत सरकार के केन्द्रीय मन्त्री श्री अनुराग ठाकुर द्वारा मध्यप्रदेश में युवाओं के प्रयासों से प्रदेश को बीमारू राज्य से विकासशील राज्य बनाने में भूमिका का उल्लेख किया गया। मध्य प्रदेश की युवा मामलों की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने युवा महापंचायत की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि प्रदेश के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव में युवाओं की सार्थक भूमिका हो सकती है। तकनीकी सत्रों में अनेक उद्यमियों एवं विद्वान के पैनल डिस्कशन का भी सीधा प्रसारण भी किया गया। दिनांक 24 जुलाई 2022 को अपरान्ह 4:30 बजे समापन उद्बोधन महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश के द्वारा होगा। कार्यक्रम के जीवंत प्रसारण का स्थल भौतिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन रहेगा।
Comments