उज्जैन। धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन में काय चिकित्सा, रचना शारीर, द्रव्य गुण विभाग के 11 अध्येताओं द्वारा नये सत्र में प्रारंभ होने वाले स्नातकोत्तर शोध कार्यों का सिनोप्सिस प्रेजेंटेशन संस्था को इथिकल कमेटरी के समक्ष किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के पूर्व प्राचार्य डॉ० श्याम लाल शर्मा द्वारा की गई।
इथिकल कमेटी के सदस्यों के रूप में डॉ. एपी एस चौहान, डॉ. मनु गौतम, डॉ. रुचि सिंह बघेल, . एडवोकेट श्रीमती समता पटेल एवं संस्था के अध्यापक डॉ० ओ० पी० व्यास, डॉ० नृपेन्द्र मिश्र, डॉ० अजय कीर्ति जैन, डॉ. योगेश वाणे, डॉ. सुनीता डी राम, डॉ. शिरोमणि मिश्रा, डॉ० वंदना सराफ, डॉ. प्रकाश जोशी, डॉ. निरंजन सराफ, डॉ० रामतीर्थ शर्मा उपस्थित रहे।
संस्था के प्राचार्य डॉ० जे० वी० चौरसिया ने शोधकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया एवं शोध कार्यों में महाविद्यालय एवं चिकित्सालय द्वारा आवश्यक सहयोग हेतु आश्वस्त किया ।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।
Comments