उज्जैन। अखिल भारतीय बैरवा क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत बालीनाथ सरस्वती (लालचन्द गोमे), प्रांतीय अध्यक्ष जयप्रकाश जाटवा, जिला अध्यक्ष राजेश शेरे (मण्डी गेट) ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बैरवा क्रांति सेना के तत्वावधान में दिनांक 17-18 सितम्बर को उज्जैन में दो दिवसीय बैरवा सम्मेलन व पुरस्कार एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
सम्मेलन में विशेष तौर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री, संसदीय बोर्ड भाजपा के सदस्य सत्यनारायण जटिया, उज्जैन के संसद सदस्य अनिल फिरोजिया, उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल, राजस्थान के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव व भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, बैरवा समाज के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कन्हैयालाल ठेकेदार एवं राजस्थान के बैरवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विनोद बैरवा, गुजरात के बैरवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ज्योत्सना बेन, मध्यप्रदेश के संत बालीनाथ फाउण्डेशन के अध्यक्ष सीताराम जी मास्टर (श्योपुर), बैरवा क्रांति सेना के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जीतमल बैरवा (राजस्थान), राजस्थान के संत बालीनाथ फाउण्डेशन के अध्यक्ष संजय बैरवा (पार्षद), संत बालीनाथ फाउण्डेशन के जिला अध्यक्ष धारासिंह (सवाई माधोपुर), बैरवा क्रांति सेना की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती दुर्गेश नंदनी, बैरवा क्रांति सेना की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती संगीता घवन आदि आमंत्रित किये गये है।
शहर के महापौर, समाज के पार्षद (मध्यप्रदेश एवं राजस्थान), विधायक गणों, वरिष्ठजनों का स्वागत एवं सम्मान समारोह में किया जायेगा साथ ही अखाड़ों व झाकियां को पुरस्कार दिया जायेगा। इस अवसर पर साहित्यकार, सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक आदि बैरवा समाज के विभिन्न रत्नों को उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा।
राजस्थान के कलाकारों द्वारा नाटक की रंगारंग प्रस्तुति एवं डांस किया जावेगा।
Comments