उज्जैन। उज्जैन जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में बुद्धिबल चेस अकेडमी द्वारा विभिन्न आयु वर्ग की अन्तर विद्यालयीन शतरंज स्पर्धा 28 अगस्त और 4 सितम्बर को दो चरणों में आयोजित की जायेगी।
अकेडमी के सचिव नीरज सिंह कुशवाह ने बताया कि स्पर्धा कालिदास मांटेसरी स्कूल, ऋषि नगर में सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। प्रथम चरण में कक्षा 7वीं से 12वीं तक के प्रतिभागी प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाएंगे। स्पर्धा स्विस लीग पद्धति से 5 चक्रों खेली जाएगी। पुरस्कार वितरण शाम 6 बजे होगा। प्रत्येक वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को पदक से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 4 सितम्बर को पहली से 6टी तक के बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता स्थल पर इन्ट्री नहीं ली जाएगी।
Comments