उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा मेजर ध्यान चन्द्र स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस पर सद्भावना दौड़ में विभिन्न अध्ययनशालाओं के लगभग 100 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। माननीय कुलपति जी प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय और शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक डॉ. वीरेन्द्र चावरे द्वारा खिलाडियों को संबोधित किया गया। दौड के नियम कीडा विभाग के क्रीडा प्रशिक्षक विक्रम डाबी द्वारा बताए गए। इसके पशचात् माननीय कुलपति जी प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय द्वारा झंडी दिखाकर दौड को प्रारंभ किया गया। जिसमें विभिन्न अध्ययनशालाओं के लगभग 100 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इनमें प्रथम दस विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इनमें 01 अजय परमार, 02 सूरज मीणा, 03 मनोहर जाडिया, 04 सागर, 05 हरिओम, 06 संदीप सोलकी, 07 विरेन्द्र मकवाना, 08 योगेश कुमावत, 09 कल्पेश, 10 विजय लोनिया, एंव छात्राओं में सीमा व यति जाटवा ने प्रमाण पत्र प्राप्त किए।
इस अवसर पर निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ वीरेन्द्र चावरे पूर्व खेल निदेशक डॉ राज बोरिया, एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टीनेंट डॉ कनिया मेडा, एम.बी.ए. विभाग के विभागध्यक्ष डॉ धर्मेद्र मेहता, कम्पयुटर विज्ञान विभाग के डॉ कमल बुनकर व प्रवेश यादव उपस्थित थे।
Comments