अंतर विद्यालयीन शतरंज प्रतियोगिता संपन्न
बालिका वर्ग में सिया, अंतरा एवं निष्ठा ने बाजी मारी
उज्जैन। उज्जैन जिला शतरंज संघ की अगुआई में बुद्धि बल चेस अकादमी द्वारा आयोजित अंतर विद्यालयीन शतरंज स्पर्धा का उद्घाटन वरिष्ठ आर्बिटर नीरज सिंह कुशवाह एवं नेशनल आर्बिटल श्रीकांत बागड़ी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर डिप्टी आर्बिटर नितेश जैन, निखिल महाजन व प्रिंस विल्सन विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 300 से अधिक बालक-बालिकाओं ने प्रतिभागिता की।
प्रारंभ में अतिथियों ने बुद्धि एवं बल के देवता बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर स्पर्धा का उद्घाटन किया। अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता संचालक श्रीमती प्रभा सिंह कुशवाह, शुभम कुशवाह, रोहित परमार, तरूश्री मेहता, डॉ दीपाली कुलकर्णी ने किया। बालिका वर्ग कनिष्ठ समूह में प्रथम सिया सिंह कुशवाह,द्वितीय चार्वी मेहता एवं तृतीय अपूर्वा गेहलोत, जूनियर वर्ग में प्रथम अंतरा टंडन, द्वितीय नकिया भावतीवाला, तृतीय ट्विंकल अजमेरी एवं सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम निष्ठा कुशवाह,द्वितीय स्नेहा लुल्ला एवं तृतीय ट्विंकल सोगानी रही।
कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डॉ विभा सिंह तोमर ने किया तथा आभार श्रीमती प्रभा सिंह कुशवाह ने किया।
Comments