उज्जैन। जहाँ से ज्ञान मिला, जहाँ से शिक्षा मिली, जहाँ से संस्कार मिले, जिसके कारण आजीविका मिली, नाम मिला, शोहरत मिली, यश मिला, वैभव मिला ऐसे संस्था को हराभरा देखने का, सुरम्य देखने की संस्था के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करने का भाव रखना और उसके लिए सहयोग करना महत्वपूर्ण है। यह सब सम्भव हुआ रसायन अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय परिसर के पूर्व छात्रों द्वारा, जिनके सहयोग से आज लगभग 1 लाख रुपए की फेंसिंग कर इस सम्पूर्ण परिसर को सुरक्षित किया है । इस कार्य के लिए संस्था के पूर्व छात्र श्री रविप्रकाश लंगर और पूर्व छात्रा एवं वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉक्टर शुभा जैन की सक्रिय सहभागिता रही ।
वृक्षमित्र सेवा समिति उज्जैन ने रसायन अध्ययनशाला के सम्मुख तार, जाली एवं पोल फेंसिंग करवाने में सहयोग किया । यहां स्वच्छता करवाई ।
परिसर में आज नक्षत्र वाटिका के पौधे जैसे जामुन, कटहल, कवीट, आम, बेलपत्र इत्यादि का रोपण किया । साथ ही शानदार चम्पा, नागचंपा, नीम, गुड़हल, पारिजात इत्यादि के पौधे लगाए है ।
इस शुभ अवसर पर माननीय डॉ अखिलेश कुमार पांडेय, कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय, डा. शुभा जैन, डॉ उमा शर्मा, श्री वाणी, श्रीमती वाणी ने पौधरोपण किया । वर्तमान विद्यार्थियों ने वृक्षमित्रो के साथ मिलकर परिसर को हराभरा रखने की जिम्मेदारी ली है ।
अभी भी सौंदर्यीकरण के लिए काफी कार्य किया जाना है अतः आपने अन्य पूर्व छात्रों से भी इस हेतु सहयोग की अपील की जिससे रसायन अध्ययनशाला में और भी अधिक पौधे लग सके और क्षेत्र हराभरा हो सके।
Comments