पर्यावरण संतुलन के लिए विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखने के लिए सहयोग करने की पेशकश की
उज्जैन । विश्वविद्यालय अकादमिक परिसर में पौधारोपण एवं उनके संरक्षण व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए कुलपति प्रो पांडेय ने दिनांक 31 अगस्त 2022 को प्रातः कालीन भ्रमण किया। प्रातः कालीन भ्रमण करने वाले आम नागरिकों एवं समाजसेवियों ने कुलपति से परिसर में मवेशियों के प्रवेश को पूर्णतः प्रतिबंधित करने की मांग करते हुए परिसर की को हरा भरा रखने में सहयोग करने की पेशकश की।

.jpeg)
पशु मालिकों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर को हानि पहुंचाए जाने पर सख्त अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। कुलपति जी से चर्चा के दौरान उज्जैन के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री विवेक जायसवाल, महेश विजयवर्गीय, श्री संजय प्रकाश सक्सेना, श्री अशोक चौधरी, श्री लकी बग्गा , श्री संजय शर्मा, श्री अमित कावड़िया आदि ने विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखने हेतु सहयोग करने की पेशकश की।

Comments