पर्यावरण संतुलन के लिए विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखने के लिए सहयोग करने की पेशकश की
उज्जैन । विश्वविद्यालय अकादमिक परिसर में पौधारोपण एवं उनके संरक्षण व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए कुलपति प्रो पांडेय ने दिनांक 31 अगस्त 2022 को प्रातः कालीन भ्रमण किया। प्रातः कालीन भ्रमण करने वाले आम नागरिकों एवं समाजसेवियों ने कुलपति से परिसर में मवेशियों के प्रवेश को पूर्णतः प्रतिबंधित करने की मांग करते हुए परिसर की को हरा भरा रखने में सहयोग करने की पेशकश की।
दिनांक 31 अगस्त 2022 गणेश चतुर्थी के दिन विश्वविद्यालय परिसर में रोपित किए गए पौधों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने अकादमिक परिसर का भ्रमण किया। प्रातःकालीन भ्रमण के समय कुछ विभागों में गाय और भैंस चरते हुए देखी गई , जिसके नियंत्रण हेतु सुरक्षा गार्डों को सख्त निर्देश दिए गए हैं । प्रातः कालीन भ्रमण करने वाले उज्जैन के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवियों ने कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय से चर्चा करते हुए विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखने के लिए परिसर में मवेशियों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग की है तथा परिसर को हरा-भरा बनाए रखने तथा स्वच्छता हेतु सहयोग करने की पेशकश की है । गौरतलब है कि पिछले 2 वर्षों में अकादमी परिसर में 5000 से अधिक पौधों का रोपण किया गया है। परंतु शहर के दुग्ध उत्पादक एवं आम नागरिकगण अवैध रूप से विश्वविद्यालय परिसर में मवेशियों को प्रवेश कराते हैं। वे अध्ययनशाला में लगी तार के फेंसिंग को तोड़ते हैं, जिसके फलस्वरूप पशुओं द्वारा रोपित किए गए पौधों को नष्ट कर दिया जाता हैं ।कुलपति प्रोफ़ेसर पांडेय ने शहर के गणमान्य नागरिकों से चर्चा करते हुए बताया कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पेड़ पौधों की भूमिका प्रमुख है, जिसके द्वारा हवा शुद्ध होती है, वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि होती है तथा जलवायु नियंत्रण में सहायक होते हैं । पौधे जल संरक्षण एवं मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ाने में सहायक होते हैं । विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने के लिए अध्ययनशालाओं तथा विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है । विश्वविद्यालय परिसर में अवैध मवेशियों के प्रवेश , तार फेंसिंग एवं दीवार तोड़ने वाले पशु मालिकों के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज की की गयी है।
पशु मालिकों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर को हानि पहुंचाए जाने पर सख्त अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। कुलपति जी से चर्चा के दौरान उज्जैन के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री विवेक जायसवाल, महेश विजयवर्गीय, श्री संजय प्रकाश सक्सेना, श्री अशोक चौधरी, श्री लकी बग्गा , श्री संजय शर्मा, श्री अमित कावड़िया आदि ने विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखने हेतु सहयोग करने की पेशकश की।
कुलपति प्रोफेसर पांडेय के अकादमिक परिसर में भ्रमण के दौरान डॉ अरविंद शुक्ला एवं डॉक्टर शिवि भसीन, प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने बताया कि विश्वविद्यालय को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखना हमारी प्राथमिकता है । परिसर में अव्यवस्था एवं मवेशियों के प्रवेश कराने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज किया जा रहा है ।
विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पौधारोपण एवं उनका संरक्षण आवश्यक है ।अकादमिक परिसर की सुंदरता बनाए रखने के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकगणों, कर्मचारियों के साथ-साथ उज्जैन के नागरिक गण एवं समाजसेवियों को भी अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा।
Comments