राष्ट्रीय खेल दिवस पर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित
उज्जैन ।राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान अध्ययनशाला में विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।
इस अवसर पर डॉ.राज बोरिया, विभागाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में खेलों के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए तथा किसी एक खेल को जीवन में अनिवार्य रूप से अपनाने की सलाह दी । परंपरागत खेल रस्सी कूद, सितोलिया तथा खेल आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
जिसमें विभाग के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ प्रतिभागीता की । सितोलिया खेल में अध्ययन शाला की छात्रा पूजा खत्री का दल विजेता तथा छात्र गौरव वाघेला का दल उपविजेता रहा । रस्सी कूद प्रतियोगिता में जानेद्र शर्मा प्रथम तथा अनिल मेहता द्वितीय स्थान पर रहे । खेल पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में यस अजमेरी प्रथम तथा चयन तिवारी द्वितीय स्थान पर रहे तथा छात्राओं में खुशबू वर्मा प्रथम तथा कर्मा परमार द्वितीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम में शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र/छात्राएं दीपशिखा वर्मा, रजनी प्रभा, नेहा गहलोत, पूजा सिसोदिया, शिवानी शर्मा, सारा सिद्दीकी, मोनिका मालवीय, विनीता मरमट, नागेश चंगेसिया, पुष्पेंद्र मिश्रा, अजीत कुमार, अजित सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहे।
Comments