औषधियुक्त खीर एवं कर्णवेधन चिकित्सा द्वारा होगा नि:शुल्क उपचार
उज्जैन। इंदिरा नगर सहयोगी मित्र मंडल एवं डॉ. प्रकाश जोशी के सौजन्य से शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर दमा रोगियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 9 अक्टूबर की सायंकाल 6 बजे से इंदिरानगर 172, एलआईजी द्वितीय, टेम्पो चौराहों पर आयोजित होगा।
शिविर संयोजक डॉ. प्रकाश जोशी ने बताया कि, चिकित्सा शिविर की विशेषता है कि रोगी को रात्रिभर शिविर स्थल पर रात्रि जागरण करना अनिवार्य होता है। प्रात: ब्रह्ममुहूर्त में 4 बजे औषधियुक्त खीर का वितरण किया जाता है। तत्पश्चात प्रात: 6 बजे से कर्णवेधन चिकित्सा प्रारंभ की जाती है। आयुर्वेद का मूल सिद्धांत है स्वस्थ पुरुष के स्वास्थ्य की रक्षा करना व रोगी पुरुष के रोग को दूर करना है।
शहर में यह 26वाँ चिकित्सा शिविर लगातार प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। शिविर में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान एवं अन्य प्रदेशों के रोगी चिकित्सा लाभ ले चुके हैं। असुविधा से बचने के लिए उपचार पूर्व रोगी अपना पंजीयन फोन नं. 0734-2580171, मो. 9406606067 पर या शिविर स्थल पर करवा सकते हैं।
चिकित्सा शिविर को सफल बनाने के लिए आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ (स्नातक एवं स्नातकोत्तर) समस्त प्राध्यापकगण एवं शिविर सह संयोजक लक्की राय, हरिओम राय, वीरेन्द्र परिहार एड्., गोल्डी कपूर, अवनीश नागर, ललित नागर, डॉ. देवेंद्र मेहता व इंदिरा नगरवासियों ने इस चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लें।
Comments