ब्रह्माकुमारी के शिव दर्शन धाम परिसर में नवरात्रि के पावन पर्व पर पांच दिवसीय ज्ञान वर्षा प्रवचन माला का आयोजन
उज्जैन - वेद नगर स्थित ब्रह्माकुमारी के शिव दर्शन धाम परिसर में नवरात्रि के पावन पर्व पर पांच दिवसीय ज्ञान वर्षा प्रवचन माला का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ 26 सितंबर सोमवार 2022 को संध्या 7:00 बजे हो रहा है जिसमें राजयोगिनी अनुभवी ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जीवन उपयोगी विषयों पर व्याख्यान दिए जाएंगे ।
विषय निम्नानुसार रहेंगे:-
प्रथम दिन - संतुलित जीवन (balanced life )
दूसरे दिन-दुआओं का चमत्कार (magic of blessing).
तीसरे दिन प्रेम की शक्ति (power of love)
चौथे दिन - आत्म सम्मान (self respect)
पांचवें दिन - हर दिन शुभ दिन (everyday is good Day)
साथ ही मेडिटेशन भी कराया जाएगा।
कार्यक्रम में निशुल्क रजिस्ट्रेश रहेगा।
Comments