एनआईटीटीटीआर भोपाल एवं कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग सेंटर द्वारा संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम पर महत्वपूर्ण बैठक
भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल एवं कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग सेंटर नई दिल्ली संयुक्त रूप से कुछ प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने की दिशा में महत्वपूर्ण बैठक निटर भोपाल में आयोजित की गयी।
कॉमनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फॉर एशिया कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग का क्षेत्रीय केंद्र, वैंकूवर कनाडा में स्थित एक अंतर-सरकारी संगठन हे जो कॉमनवेल्थ देशों के तकनीकी व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षकों की दक्षता संवर्धन की के लिए कार्य करता है। कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग सेंटर नई दिल्ली के प्रोग्राम ऑफिसर श्री सौरभ मिश्रा ने निटर भोपाल की फैकल्टी के साथ बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए पॉलिटेक्निक शिक्षकों को तैयार करने के लिए संयुक्त रूप से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने के दिशा में कार्य करना था।
निटर, निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि, यह एक महत्वपूर्ण पहल हे एवं नयी शिक्षा नीति के अनुसार भी उच्च शिक्षा के व्यावसायीकरण पर पहल की गयी हे। निटर भोपाल इस दिशा में अपना योगदान दे सकता है। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. आर.पी. खम्बायत ने इस प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में बिस्तृत चर्चा की। इस बैठक में व्यावसायिक शिक्षकों और प्रशिक्षकों की क्षमता की जरूरतों को पूरा करना विषय पर आयोजित ब्रैनस्टोर्मिंग सत्र भी नियोजित हुआ। इस कार्यक्रम में निटर भोपाल के सभी फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित थे।
Comments