देवनागरी लिपि परिषद के संस्थापक आचार्य संत विनोबा भावे जयंती 11 सितंबर को नागरी लिपि परिषद प्रदेश इकाई द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं आचार्य विनोबा भावे नागरी सम्मान का आयोजन श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति के सभागृह में 11 सितम्बर रविवार को दोपहर में आयोजित होगा।
यह जानकारी प्रदेश संयोजक डाॅ. प्रभु चैधरी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना इकाई म.प्र. भारत माता अभिनंदन संगठन एवं हिन्दी परिवार इन्दौर इकाई उज्जैन के सहयोग से हिन्दी सेवी 40 साहित्यकारों को भारत माता अभिनंदन एवं सम्मान पत्र प्रदान किये जायेंगे।समारोह में म.प्र. के चयनित 35 श्रेष्ठ शिक्षको को भी डाॅ. राधाकृष्णन श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान भी अतिथियों द्वारा वितरीत किये जावेंगे। समारोह में आमंत्रित अतिथि डाॅ. अशोककुमार भार्गव आईएएस पूर्व संभागायुक्त सारस्वत अतिथि श्रीकृष्ण कुमार अष्ठाना श्री केशवराय, रमा शर्मा, डाॅ. विमलकुमार जेन श्वेतासिंह, श्री ब्रजकिशोर शर्मा होंगे। समरोह की अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेयी करेंगे।
समारोह के आयोजक मणिमाला शर्मा, कल्पना शाह, अर्चना लबानिया, अर्पणा जोशी, पुष्पा गरोठिया, करूणा प्रजापत, डाॅ. करूणा जोशी, सुनीता श्रीवास्तव, डाॅ. निकिता जैन, प्रतिभा सिंह, कैलाश परमार आदि ने साहित्यकारो को समारोह में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
Comments