नैक की तैयारियों के लिए बाह्य विशेषज्ञों की मॉक टीम के साथ विशेष बैठकों का आयोजन हुआ विश्वविद्यालय में
कुलपति प्रोफेसर पांडेय ने बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला देश - प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय है। हाल के वर्षों में सभी क्षेत्रों में विश्वविद्यालय ने अनेक महत्त्वपूर्ण उपलब्धियाँ अर्जित की हैं, जिन्हें नैक के दौरे के समय सामने लाएं। विक्रम विश्वविद्यालय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल संवर्धन के साथ उनके समग्र विकास के लिए प्रयासरत है। स्व अध्ययन प्रतिवेदनों में उच्च शिक्षा निकायों द्वारा जारी दिशानिर्देशों और नैक के मानदंडों के सम्यक् पालन में विश्वविद्यालय अग्रणी है।
बाह्य विशेषज्ञ के रूप में प्रो नरेन्द्रभाई चोटालिया, गुजरात एवं डॉ अर्पण भारद्वाज, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा ने संबोधित किया। बैठकों के दौरान नैक के विभिन्न प्रतिमानों को लेकर विभिन्न संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं अधिकारीगण के साथ मंथन किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय में नैक की पीयर टीम का दौरा दिनांक 13 से 15 अक्टूबर 2022 तक होगा।
बैठक में कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, आइक्यूएसी के डायरेक्टर प्रो पी के वर्मा, नैक की नोडल प्रभारी प्रोफेसर उमा शर्मा, प्रो एच पी सिंह, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डीसीडीसी प्रोफेसर डीएम कुमावत, डीएसडब्ल्यू डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा, वित्त नियंत्रक डॉ जे एस भदौरिया, परीक्षा नियंत्रक डॉ मदनलाल जैन आदि सहित अनेक विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। बाह्य विशेषज्ञों की यह बैठक प्रातः 11:00 बजे कार्यपरिषद कक्ष में एवं दोपहर 3:00 बजे शलाका दीर्घा सभागार में आयोजित की गई।
Comments