आवश्यक प्रवेश सूचना
उज्जैन। छः दशक़ो प्राचीन विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के सर्वाधिक प्रतिष्ठित, एआईंसीटीइ (अभातशिप) नईदिल्ली अनुमोदित, द्विवर्षीय एमबीए प्रोग्राम हेतु पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में, तकनीकी शिक्षा संचलनालय भोपाल मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार संस्था स्तर की MBA प्रवेश प्रक्रिया संपादित किया जाने हेतु CLC-चरण की प्रक्रिया रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु संस्थान स्तर की 25 अक्टूबर, 2022 (मंगलवार) को संपन्न होगी।
इच्छुक पात्र प्रवेशार्थियों को डीटीई की वेबसाइट https://dte.mponline.gov.in से अपना पंजीकरण पूर्ण करने के पश्चात ही DTE CLC राउंड की पंजीयन पावती सहित कक्षा दसवीं, बारहवी, स्नातक उत्तीर्ण परीक्षाओं की सभी सेमिस्टर्स/वर्षों की मूल अंकसूचियों, आय/जाति/मूलनिवासी/श्रेणी वार/मूल दस्तावेजों सहित सभी दस्तावेजों की दो सेट्स छायाप्रतियां, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ़ के साथ 25अक्टूबर, 2022 को
प्रातः10:30 से अपरान्ह 1 बजे तक पंडित जवाहरलाल नेहरु व्यवसाय प्रबन्ध संस्थान, विक्रम यूनिवर्सिटी परिसर में इच्छुक पात्र प्रवेशार्थियों को उपस्थिति रिपोर्टिंग सुनिश्चित करनी है।
पंजीकरण करने के उपरांत, विस्तृत जानकारी हेतु मो. न. 7879062375, 9425035344, 9425012255 पर इच्छुक पात्र प्रवेशार्थी संपर्क कर सकते है।
Comments