उज्जैन। आयुष मंत्रालय , भारत सरकार एवं आयुष विभाग के निर्देशानुसार शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय चिमनगंज, उज्जैन में "साँतवे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में" निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 21/10/2022 को प्रधानाचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है जिसमें ज्वर, सर्दी, जुकाम, प्रतिश्याय, आदि मौसमी रोगों का चिकित्सको के परामर्श अनुसार औषधियों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। यह जानकरी डॉ. ओ.पी.शर्मा अधीक्षक चिकित्सालय द्वारा दी गई ।
उक्त शिविर प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा ।
आर.एम.ओ. डॉ. हेमन्त मालवीय ने बताया कि, चिकित्सालय में पदस्थ समस्त चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा परामर्श प्रदान किया जावेगा । उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी डॉ.प्रकाश जोशी ने दी ।
Comments