उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय, उज्जैन प्रधानाचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया ने बताया कि महाविद्यालयीन कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष / संभागायुक्त महोदय, उज्जैन संभाग उज्जैन एवं श्रीमान जिलाधीश महोदय, जिला उज्जैन के विशेष सहयोग से महाविद्यालयीन शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय, चिमनगंज मंडी, आगर रोड उज्जैन में सातवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को सोनोग्राफी केन्द्र का भव्य शुभारंभ किया जायेगा ।
स्त्री रोग एवं प्रसूति तंत्र विभागाध्यक्ष प्रो. एस. सतुआ के निर्देशन में मरीजों को सोनोग्राफी की सुविधा प्रतिदिन प्रातः 08:00 बजे से प्रातः 11:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी, जिसके लिए न्यूनतम शुल्क चिकित्सालय द्वारा निर्धारित किया गया हैं। चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ. पी. शर्मा एवं आर.एम.ओ. डॉ. हेमंत मालवीय द्वारा अवगत कराया गया कि सोनोलॉजिस्ट के रूप में डॉ. अभिमन्यु भार्गव चिकित्सालय में अपनी नियमित सेवाएं प्रदाय करेंगे।
Comments