सरदार पटेल से राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के प्रति सम्पूर्ण समर्पण की प्रेरणा ले युवा पीढ़ी - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर विक्रम विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
विक्रम विश्वविद्यालय में रन फॉर यूनिटी के साथ सम्राट विक्रमादित्य मूर्तिशिल्प के समक्ष सरदार पटेल के जीवन प्रसंगों पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई गई
कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी भारत की एकता और अखंडता के आधार स्तंभ रहे हैं। देश के एकीकरण में उनकी अविस्मरणीय भूमिका थी। वे महान स्वतंत्रता सेनानी और आधुनिक भारत के सर्जक हैं। उनकी जयंती पर युवा पीढ़ी राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के प्रति सम्पूर्ण निष्ठा और समर्पण की प्रेरणा लें।



.jpeg)
Comments