छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी को अखिल भारतीय कालिदास समारोह में सम्मान्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया
उज्जैन में 4 से 10 नवम्बर तक आयोजित अखिल भारतीय कालिदास समारोह में छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी ने आतिथ्य के लिए दी स्वीकृति
उज्जैन । मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में विक्रम विश्वविद्यालय और कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन द्वारा आगामी 4 से 10 नवंबर 2022 तक उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय कालिदास समारोह में सम्मान्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी को आमंत्रित किया गया है।
मध्यप्रदेश की माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर जी के निर्देश पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ संतोष पंड्या एवं विक्रम विश्वविद्यालय की कालिदास समिति के सचिव प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने महामहिम राज्यपाल, छत्तीसगढ़ श्रीमती अनुसुईया उइके जी के उज्जैन आगमन पर उनसे सौजन्य भेंट कर उन्हें इस महत्वपूर्ण समारोह में सम्मान्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।
महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके जी ने इस समारोह में आतिथ्य के लिए अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री वासुदेव केसवानी एवं श्री संजीव सिंह उपस्थित थे।
Comments