विक्रम विश्वविद्यालय में 31 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे होगी रन फॉर यूनिटी
सम्राट विक्रमादित्य मूर्ति शिल्प के समक्ष लगेगी सरदार पटेल के जीवन प्रसंगों पर केंद्रित प्रदर्शनी
विद्यार्थी कल्याण विभाग, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के इस समवेत आयोजन में रन फॉर यूनिटी के साथ साइकिल एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया है। सम्राट विक्रमादित्य मूर्ति शिल्प के समक्ष सरदार पटेल के जीवन प्रसंगों पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में समस्त विभागाध्यक्ष, निदेशक, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थीगण से सहभागिता का अनुरोध किया है।
Comments