भोपाल । भारतीय इतिहास की महानतम विभूति लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर देश भर में आज राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है, साथ ही इस अवसर पर एनआईटीटीटीआर भोपाल में एकता दौड़ का शुभारंभ किया गया ।
रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ में संस्थान के निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी के साथ अधिकारी एवं कर्मचारियों के परिवारों ने भी पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी ने अपने संदेश में कहा कि त्याग, तपस्या, निर्भयता एवं राष्ट्र के प्रति अप्रतिम रूप से समर्पित लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने न केवल भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया वरन विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भूराजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका भी निभाई है ।
स्वतंत्रता संग्राम में अभूतपूर्व योगदान के अतिरिक्त सरदार पटेल को स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के रूप में उनके स्वर्णिम कार्यकाल के कारण भी अत्यंत आदर से याद किया जाता है । इस कार्यक्रम में देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर संकाय सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन, व्यक्तित्व, अवदान एवं संदेशों को केन्द्र में रखते हुए डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। निदेशक महोदय के साथ प्रो. आर.के. दीक्षित, प्रो. सुब्रत रॉय, एवं प्रो. एम. सी. पालीवाल उपस्थित थे।
Comments