उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में दिनांक 21/11/2022 सोमवार को गुदा रोग के सम्बंधित एवं हड्डियों की कमजोरी से सम्बंधित कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
संस्था के प्राचार्य डॉ. जे पी चौरसिया ने बताया कि हिमालय कम्पनी द्वारा शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में सोमवार को विश्व पाईल्स दिवस के उपलक्ष्य पर गुदा रोग से सम्बंधित शिविर तथा झन्डु कम्पनी द्वारा अस्थि रोगो से सम्बधित - B.M.D.( बोन मेरो डेनसिटी) जॉच शिविर का निशुल्क आयोजन अधीक्षक डॉ. ओ. पी. शर्मा एवं आर. एम. ओ डॉ. हेमन्त मालवीय के निर्देशन में किया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 09 से दोपहर 01 बजे तक रहेगा शहर वासियो से आग्रह हे कि उक्त शिविर का लाभ ले ।
उक्त जानकारी संस्था मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी ।
Comments