पुरस्कृत प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह सम्पन्न
उज्जैन। संस्कृत, ज्योतिर्विज्ञान एवं वेद अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा अखिल भारतीय कालिदास समारोह 2022 के अन्तर्गत आयोजित अन्तर्महाविद्यालयीन संस्कृत काव्यपाठ तथा अन्तर्महाविद्यालयीन हिन्दी वाद-विवाद प्रतिस्पर्धा में पुरस्कृत अध्ययनशाला के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कालिदास समारोह के अवसर पर संस्कृत काव्यपाठ में अध्ययनशाला की छात्राओं कु. आरती शर्मा तथा कु. सलोनी पंवार को स्व. अनंतनारायण पुरोहित आवर्तक रजत फलक तथा हिन्दी वाद-विवाद स्पर्धा में अध्ययनशाला की छात्राओं कु. आकांक्षा त्रिवेदी तथा कु. अंकिता शर्मा को कु. रश्मि सेठिया आवर्तक रजत फलक प्राप्त होने पर अभिनन्दन किया गया।


Comments