राष्ट्रीय संचेतना साहित्य महोत्सव में अर्पित किए जाएंगे राष्ट्ररत्न अलंकरण
राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 30 वें संचेतना साहित्य महोत्सव में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी एवं महामना मालवीय जी के जयंती दिवस पर फ्यूचर विजन कॉलेज, उज्जैन में 5वाँ अटल जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि समारोह शुभारंभ के मुख्य अतिथि डॉ. अशोककुमार भार्गव आईएएस पूर्व संभागायुक्त (भोपाल), मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुषमा गर्ग साहित्यकार गाजियाबाद एवं श्री राजेश जैन अध्यक्ष राष्ट्रीय नवरत्न जैन संघ उज्जैन रहेंगे। अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेयी, अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर एवं स्वागताध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना होंगे। संस्था प्रतिवेदन डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह में नवप्रकाशित देव तुल्य मानव के सम्पादक डॉ. प्रभु चौधरी की पुस्तक का अतिथियों द्वारा विमोचन भी किया जावेगा।
समारोह संयोजक वरिष्ठ लेखक श्री यशवंत भण्डारी की पुस्तक समुंदर में मोती का लोकार्पण एवं समीक्षक संगीता केसवानी इन्दौर समीक्षा वाचन करेगी।
शुभारम्भ सत्र संयोजक डॉ. फरजाना छीपा होंगी। इस अवसर पर प्रतिवर्षानुसार राष्ट्ररत्न अलंकरण से पूर्व संभागायुक्त कुलापति डॉ. मोहन गुप्त, रामायण मर्मज्ञ साहित्यकार श्री नरेन्द्रकुमार मेहता तथा रंजन कलश इन्दौर की अध्यक्ष श्रीमती रंजना फतेहपुरकर को अतिथियों द्वारा सम्मान करते हुए अभिनंदन पत्र अर्पित किया जाएगा। समारोह को सफल बनाने की अपील डॉ. निसार फारूकी, डॉ. कृष्णा जोशी, शैली भागवत, डॉ. मनीषा दुबे, डॉ. नीना शर्मा, सुश्री प्रतिमासिंह, प्रगति बैरागी आदि ने की है।
Comments