उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इसमें 6 छात्रों को रोजगार मिला है। उज्जैन की श्रीनिवास फार्मास्यूटिकल द्वारा आयोजित केंपस इंटरव्यू में 21 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 6 का चयन हुआ है ।
श्रीनिवास फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट के प्रमुख श्री आनंद वर्धन एवं प्रोडक्शन हेड श्री विनायक कुमार कौशिक की मौजूदगी में हुए केंपस इंटरव्यू में लिखित परीक्षा व साक्षात्कार लिया गया। केंपस इंटरव्यू के संयोजक डॉ दर्शना मेहता एवं डॉ अंशुमाला वाणी ने बताया कि इंटरव्यू में 21 विद्यार्थी शामिल हुए इनमें से 6 विद्यार्थियों का चयन प्लेसमेंट के लिए किया गया है। वर्तमान में तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत 5 विद्यार्थी इसमें चयनित हुए हैं और पाठ्यक्रम पूर्ण होते ही उन्हें कार्य ग्रहण करना है। साथ ही गत सत्र में उत्तीर्ण छात्रा सिमरन कौर का चयन जूनियर साइंटिस्ट के लिए किया गया है ।
चयनित विद्यार्थी सिमरन कौर, नैना पालीवाल, वंदना किलोरिया, हनोकू छत्तूमला, राजदीप सिंह राजावत, बरखा पाटीदार हैं। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उमा शर्मा एवं प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति दुबे एवं विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Comments