समाज की अंतिम व्यक्ति को चिकित्सा सेवा प्रदान करें तथा स्वस्थ रहने के लिए आयुर्वेद अपनाएं - श्री पारस जैन
धनवंतरि चिकित्सालय में मेगा चिकित्सा शिविर एवं आयुष मेला संपन्न
उज्जैन । सुशासन दिवस तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय जी अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिवस की उपलक्ष्य में आयोजित मेगा चिकित्सा शिविर एवं आयुष मेला के अवसर पर शासकीय धनवंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जे पी चौरसिया ने कहा कि उज्जैन शहर तथा आसपास के क्षेत्र से चिकित्सा के लिए सामान्य जनमानस ने निशुल्क औषधियां, ब्लड शुगर की जांच एवं हिमोग्लोबिन की जांच का निशुल्क लाभ लिया।
आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी के चिकित्सा विशेषज्ञों ने लगभग 950 रोगियों का परीक्षण किया।
लगभग 270 जीरो से 10 वर्ष तक के बच्चों ने निशुल्क स्वर्ण प्राशन कराया।
मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए माननीय पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारस जैन जी ने जनता से स्वस्थ रहने हेतु आयुर्वेद अपनाने की अपील की।
एल एंड टी कंपनी को आयुर्वेद चिकित्सालय कि सुविधाएं बेहतर करने हेतु प्रेरित किया तथा लगभग एक करोड़ रुपए सी एस आर फंड से पंचकर्म वेल सेंटर का निर्माण कराया।
नगर भाजपा अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति को चिकित्सा सेवा प्रदान करने का आग्रह किया।
नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने आरोग्य मेले की शुभारंभ अवसर पर सभी को बधाई प्रेषित की। मंच पर श्री विशाल राजोरिया महामंत्री भाजपा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ धनवंतरि पूजन से हुआ प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक मेले का आनंद लिया जिसमें देवारण्य योजना अंतर्गत 16 प्रकार की 100 से अधिक औषधि पौधों का वितरण किया गया , प्रदर्शनी लगाई गई तथा घरों में किचन मसालों के औषधीय गुणों की जानकारी दी गई । स्वास्थ जागरुकता प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के बैनर एवं पोस्टर लगाए गए। योगा प्रदर्शन तथा योगा कक्षाएं पूरी समय चालू रही । आई ई सी कार्यक्रम के अंतर्गत सामग्री पैंपलेट आदि वितरित किए गई।
चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद के 630 होम्योपैथी के 183 एवं यूनानी के 137 इस प्रकार कुल 950 रोगियों ने चिकित्सा सुविधाओं का लाभ लिया।
ब्लड शुगर के 115 रोगी तथा स्वर्ण प्राशन से लाभांवित शिशु की संख्या 270 रही।
देवारण्य योजना में 102 औषधीय पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में डॉक्टर ओ पी व्यास वरिष्ठ प्रोफ़ेसर ,डाक्टर ओपी शर्मा अधीक्षक ,डॉ राकेश निम्जे शिविर समंवयक, डॉ ज्योति पांचाल संभागीय आयुष अधिकारी एवं डॉ मनीषा पाठक जिला आयुष अधिकारी, डॉ हेमंत मालवीय RMO मंच पर उपस्थित रहे ।
आयुष मेंले में महाविद्यालय चिकित्सालय के विशेषज्ञ प्राध्यापक जिले के चिकित्सक संस्था के कर्मचारी, एमडी अध्येता तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments