क्लाउड कंप्यूटिंग आपके डाटा को स्टोर करने तक ही सीमित नहीं, बल्कि व्यवसाय उन्नति और समय की बचत में भी सहायक - गोविंद सेठिया
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता एवं संस्थान के पूर्व छात्र गोविंद सेठिया, जो कि वर्तमान में कॉग्निजेंट यूनाइटेड किंगडम में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि क्लाउड कंप्यूटिंग इंटरनेट के जरिए यूजर की डिमांड पर विभिन्न कंप्यूटिंग सेवाएं प्रदान करता है। क्लाउड कंप्यूटिंग का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके द्वारा अनलिमिटेड डाटा को स्टोर कर सकते हैं, कभी भी डाटा का बेकअप ले सकते हैं और जो डाटा हमने खो दिया है उसे रिकवर कर सकते हैं।
मुख्य वक्ता ने बताया कि क्लाउड कंप्यूटिंग डाटा स्टोरेज के लिए बहुत सुरक्षित है। माइक्रोसॉफ्ट तथा गूगल जैसी कंपनियां उपयोगकर्ता को 10 GB तक फ्री स्टोरेज उपलब्ध कराती है जिसका उपयोग कर उपयोगकर्ता डाटा स्टोर कर सकता है। कार्यशाला के द्वितीय सत्र की मुख्य वक्ता माइक्रोसॉफ्ट की सुश्री शीतल राय ने माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के उपयोगी फीचर्स का प्रशिक्षण प्रदान किया।
कार्यशाला का समन्वयन डॉ. भूपेंद्र कुमार पंड्या, संचालन श्रीमती कीर्ति दीक्षित एवं आभार प्रदर्शन संस्थान के प्राध्यापक डॉ. कमल बुनकर ने किया।
Comments