भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटीए), प्रयागराज के प्रो नितेश पुरोहित ने कुलपति प्रो पाण्डेय से आई. आई. एम. द्वारा विकसित किये गए फ्लेक्सिबल अकादमिक प्रोग्राम पर चर्चा की
उज्जैन। भारत सरकार द्वारा स्थापित, ट्रिपलआईटीए एक्ट 2014 द्वारा संचालित, राष्ट्रीय महत्त्व के संस्थान, ट्रिपलआईटीए, प्रयागराज ने 29 जुलाई 2020 को राष्ट्रीय शिक्षा निति की घोषणा होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी शिक्षा के लिए नया मॉडल तैयार किया है। दिनांक 29 दिसंबर 2022 को ट्रिपलआईटीए प्रयागराज के प्रोफेसर नितेश पुरोहित ने उज्जैन पधारने पर इस मॉडल की चर्चा माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव जी के निर्देशित किये जाने पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के माननीय कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय से की। कुलपति जी को मॉडल के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा के नए मॉडल बनाये जाने हेतु विचार मंथन शुरू किया गया है। अतः दिसंबर 2022 को ट्रिपलआईटीए, प्रयागराज में एक विशाल राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान विशेषज्ञों से परिचर्चा के बाद सर्वसम्मति से फ्लेक्सिबल एकेडेमिक प्रोग्राम मॉडल बनाया, जिससे उनकी संस्था के प्रवेश में अत्यधिक वृद्धि हुई। इस सार्थक चर्चा में भाग लेने के बाद माननीय कुलपति जी ने बताया कि ट्रिपलआईटीए, प्रयागराज द्वारा संचालित यह प्रोग्राम प्रशंसा के योग्य है। साथ ही कुलपति जी ने यह भी कहा कि शीघ्र ही विक्रम विश्वविद्यालय भी इस प्रकार के फ्लेक्सिबल अकादमिक प्रोग्राम को अपनी शिक्षण प्रणाली में शामिल करेगा। उन्होंने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि राष्ट्रीय महत्त्व के विभिन्न संस्थानों और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रसिद्ध संकाय सदस्य को सिखाने और उनके अनुभव को बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय शीघ्र ही विशेष पाठ्यक्रम मॉडल और बहु-विषयक पाठ्यक्रमों को अपने कोर्सेज में शामिल करेगा।
इस सार्थक परिचर्चा पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर प्रशांत पुराणिक एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय है और यहाँ हाल ही में छात्र हित को देखते हुए परम्परागत से लेकर आधुनिक तक कई पाठ्यक्रम खोले गए हैं, जो छात्र हित के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे। इस प्रकार के फ्लेक्सिबल अकादमिक प्रोग्राम को लांच करना भी इसी दिशा में एक कदम होगा।
Comments