विक्रम कीर्ति मंदिर में 27 दिसंबर को मध्य प्रदेश युवा नीति के सम्बंध में होगा विमर्श
उज्जैन। मध्य प्रदेश युवा नीति के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में दिनांक 27 दिसम्बर 2022 को विक्रम कीर्ति मंदिर में संध्या 5 : 30 बजे महत्त्वपूर्ण आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश युवा नीति के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित इस कार्यक्रम में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉक्टर मोहन यादव जी युवाओं को मध्य प्रदेश की युवा नीति के संबंध में विभिन्न जानकारियां और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस अवसर पर सुपर थर्टी के रूप में जाने जाने वाले श्री आनंद कुमार भी उपस्थित होकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने बताया कि यह कार्यक्रम विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन स्थित विक्रम कीर्ति मंदिर में दिनांक 27 दिसंबर 2022 को संध्या 5:30 बजे आयोजित होगा। इस आयोजन में सुधीजन गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, निदेशक, शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी आमंत्रित किए गए हैं। युवा बनाएं अपनी नीति के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं से आह्वान किया है कि युवा नीति बनाने के लिए वे अपने सुझाव, सुझाव पेटी में प्रदान करें। उनके द्वारा दिए गए सुझावों को युवा नीति में सम्मिलित किया जा सकेगा।
Comments