भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी के साथ प्रो. आर.के. दीक्षित एवं प्रो. रॉय ने अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम में सहभागिता की। इस समागम का आयोजन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय और विद्याभारती उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा जनवरी 16-17 को इंदौर में किया गया था। इस समागम में आईडिया एक्सचेंज सत्र की अध्य्क्षता करते हए निटर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा की संस्थाओं के समग्र विकास के लिए परस्पर समन्वय करके एक रोड मैप बनाना, एवं सतत विकास के लिए उद्देश्य निर्धारित करना, समान विचारधारा वाले शिक्षा संस्थानों के बीच नेटवर्क स्थापित करना एवं सतत संवाद सुनिश्चित करना जरुरी हे एवं निटर भोपाल इस दिशा में कार्य कर रहा हे।
प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा जगत में कई बड़े बदलाव धरातल पर दिखेंगे इस सत्र में कई विश्विद्यालय के कुलपति एवं शिक्षविदों ने अपने विचार व्यक्त किये जिनमे प्रोफ सरोज शर्मा चैयरमेन एनआईओएस ने कहा की उनके संसथान ने मूक बधिर बच्चों के लिए साइन लैंग्वेज में प्रोग्राम बनाये हैं जो अपने आप में यूनिक हैं सभी का मत था की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूल उद्देश्यों के ध्यान में रखते हुए सभी संस्थानों ने कार्ययोजना बना ली हे एवं लागु कर दी गयी हे। पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ आर पी तिवारी ने आउटकम बेस्ड एजुकेशन पर बात की। हिमाचल यूनिवर्सिटी के कुलपति ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
Comments