युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं स्वामी विवेकानंद – कुलपति प्रो पांडेय
विक्रम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर परिसंवाद का आयोजन सम्पन्न
दिनांक 12 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद जयंती पर महत्त्वपूर्ण आयोजन हुआ
मुख्य अतिथि के तौर पर कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव प्रोफेसर प्रशांत पुराणिक, प्रोफेसर राजेंद्र शर्मा जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र उज्जैन, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, अभिलाष म्हस्के, जिला संरक्षक, राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ प्रदीप लाखरे, कार्यक्रम सहायक जितेंद्र सोनी उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में माननीय कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं। आज के समय में हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी भी भारत को उसी रूप में देखना चाहते हैं, जिसकी कल्पना कई वर्ष पूर्व स्वामी विवेकानंद जी ने की थी। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन लक्ष्य की ओर अग्रसर होने को कहा।
युवा दिवस के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर प्रशांत पुराणिक ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को सदैव ऐसे महापुरुषों कि जीवनी से परिचित करवा कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया जाता है।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने नव्य वेदांत और दुनिया को नूतन सन्देश के माध्यम से जगद्गुरु शंकराचार्य की परंपरा को नए परिवेश में आगे बढ़ाया। उनके जन्म दिवस के अवसर पर बनाये जाने वाले इस युवा दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करते हुए उन्हें अनुशासित करने का है, जिसके लिए विक्रम विश्वविद्यालय सदैव प्रयासरत है।
कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय को उनके जन्मदिवस पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा शुभकामनाएँ दी गईं।
Comments