विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर पुणे के पूना कॉलेज में हिंदी में रोजगार के अवसर विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन
पुणे। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर पुणे के पूना कॉलेज में हिंदी में रोजगार के अवसर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ । विश्व हिंदी दिवस पर पूना कॉलेज पुणे में आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के कांफ्रेंस हाल में समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य रहमान शेख ने की, समारोह के मुख्य वक्ता हिंदी एवं नागरी लिपि के प्रवक्ता डॉक्टर साहब उद्दीन शेख तथा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी एवं विशिष्ट वक्ता डॉक्टर बाबा साहब शेख रहे।
समारोह का शुभारंभ भारत माता वंदना से हुआ तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि श्री शेख साहब ने प्रस्तावना में विश्व में हिंदी की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्य वक्ता डॉक्टर साहब उद्दीन शेख आपने कहा कि, विश्व में हिंदी के महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों की जानकारी देते हुए हिंदी के लिए कार्यकारिणी एवं हिंदी का प्रचार प्रसार करने एवं नागरी लिपि में लेखन का आह्वान किया ।
मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रभु चौधरी ने विश्व में हिंदी का बढ़ता प्रभाव सफलता एवं संभावनाएं विषय पर व्याख्यान दिया । डॉ चौधरी में हिंदी को व्यावहारिक जीवन में अपनाने पर विचार व्यक्त किए।
समारोह के अध्यक्ष प्राचार्य श्री शेख ने कहा कि, हिंदी भाषी क्षेत्र में तो हिंदी का प्रयोग किया जाता है परंतु दक्षिण भारत में हिंदी भाषी नागरिकों द्वारा हिंदी में प्रयोग करने पर हिचकिचाहट होती है इसीलिए परिवार में बचपन से ही हिंदी सिखाना चाहिए, सीखना चाहिए जिससे भविष्य में विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं एवं रोजगार प्राप्त किया जा सकता है ।
संगोष्ठी का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ साकिर शेख ने एवं आभार डॉक्टर बाबा साहब शेख ने माना ।
इस अवसर पर श्रीमती श्वेता मिश्रा, श्रीमान मिश्रा, डॉ भावना गुप्ता एवं सुश्री रजनी प्रभा, श्रीमती संध्या सिंह सहित अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापक, हिंदी के छात्र एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Comments